योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में पहुंचेंगी एक से एक हस्तियां, बॉलीवुड के इन अभिनेताओं को भी न्योता
punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 10:03 AM (IST)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के शपथ गृह समारोह को लेकर तैयरियां जोरों शोरों पर है। 25 मार्च यानी कि कल शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा गया है। इसी कड़ी में कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही उद्योगपतियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही बॉलीवुड के अभिनेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है।
बॉलीवुड में अक्षय कुमार, कंगना राणावत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।