Ayodhya में बाहरी न आएं तो शांति रहेगी, कोर्ट का फैसला मंजूरः Iqbal Ansari

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 06:39 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 40वें दिन की सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इस पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा "हमारी यही इच्छा है कि इस फैसले को लेकर अमन चैन न बिगड़ने पाए, इसके लिए सरकार को सुरक्षा करनी होगी। अयोध्या में कभी भी दोनों कौमों में विवाद नहीं हुआ आगे भी नहीं होगा। अयोध्या में बाहर के लोग हंगामा करने न आएं तो शांति बनी रहेगी।"

उन्होंने कहा "हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे। मेरे अब्बा (स्व. हासिम अंसारी) 70 साल से इस केस की कानूनी लड़ाई लड़े। अब सुकून का समय आ गया है। फैसला जो भी आए, हमें कोर्ट पर भरोसा है।

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के ‘मोल्डिंग ऑफ रिलीफ' पर अपनी जिरह पूरी करने के साथ ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ में सुनवाई पूरी हुई और न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static