राम मंदिर निर्माण में श्रमदान करना चाहते हैं इकबाल अंसारी, कहा- हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई सभी करें मदद
punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 08:34 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर दुनियाभर के रामभक्तों का उत्साह चरम पर है। ऐसे में लोग दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं। वहीं राममंदिर निर्माण के कट्टर विरोधी व बाबरी मस्जिद के समर्थक रहे इकबाल अंसारी ने भी निर्माण में श्रमदान करने की इच्छा जताई है।
इसके साथ ही अंसारी ने पूरे देश के हिंदू और मुसलमानों से राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। इस बाबत उन्होंने कहा कि यदि मौका मिलता है तो वह भी रामलला के मंदिर निर्माण में श्रमदान करेंगे। साथ ही रामलला के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर भी दावा किया कि यदि कोई मेरे पास आएगा तो उसे खाली हाथ वापस नहीं भेजेंगे।
अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है और यहां पर सभी धर्मों के देवी- देवताओं के स्थान हैं। हिंदू-मुस्लिम के बीच राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया है। ऐसे में देश के सभी हिंदू-मुस्लिम सिख-इसाईयों से मेरी अपील है कि लोग रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में मदद करें।