इकरा बनी प्रीति! मोहब्बत को पाने के लिए तोड़ दी मजहब की दीवार, हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ विवाह
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 01:05 PM (IST)

बरेली: कहते हैं प्यार अंधा होता है। यह न जाति देखता है और न धर्म...और शायद यही प्यार की खूबसूरती भी है। मोहब्बत जब परवान चढ़ता है तो मजहब की दीवार भी बौनी पड़ जाती है। ऐसे कई मौके आए हैं, जब दो प्यार करने वाले प्रेमियों ने धर्म की दीवार को तोड़कर मोहब्बत को हासिल किया है। ऐसी ही एक उदाहरण यूपी के बरेली से सामने आया है। जहां ईकरा ने प्रीति बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन गई। इस प्रक्रिया में इकरा प्रीति बन गईं और दोनों ने ही अपना घर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, नौवीं पास आकाश 5वी पास इकरा से बेइंतहा मोहब्बत करता था। मैच खेलने जाते हुए आकाश ने इकरा को देखा औऱ फिर यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई। ये बातचीत धीरे धीरे मोहब्बत में बदल गई। इसके बाद 2021 में दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया। दोनों उस वक्त नाबालिग थे तो ऐसे में इकरा के घरवालों की शिकायत पर आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद जमानत मिलने पर आकाश बाहर आया और फिर इकरा भी घर पहुंची। इससे पहले इकरा अनाथालय में रह रही थी। फिर बालिग होने पर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद पंडित केके शंखधार ने शुद्धीकरण की प्रक्रिया के जरिए विवाह की सारी रस्में पूरी कराई गईं। इकरा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम प्रीति रख लिया। हिंदू धर्म अपनाने को लेकर इकरा ने कहा कि उसे तीन तलाक और हलाला जैसी खराब प्रथाओं से नफरत थी। अब आकाश और इकरा की ये प्रेम कहानी चर्चा में बनी हुई है।