अधिशासी अभियंता के तबादले को रुकवाने में जुटे MLA, कर्मचारियों से मिल रही शिकायत पर विभाग ने किया था ट्रांसफर

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 08:24 PM (IST)

लखनऊ: यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (सिडको) के प्रबंध निदेशक डॉ प्रकाश बिंदु ने जनपद आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता के कामकाज और व्यवहार को लेकर मिली  शिकायत के आधार पर  बीते मंगलवार एक्शन मोड में नजर आए। सिडको के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव के ऊपर विभाग की कर्मचारियों द्वारा लगे आरोपी को लेकर एमडी प्रकाश बिंदु ने एक्शन लेते हुए अधिशासी अभियंता को आजमगढ़ मंडल से झांसी के लिए स्थानांतरण कर दिया,  लेकिन अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है कि मनीष कुमार श्रीवास्तव के स्थानांतरण को रुकवाने के लिए सरकार के आधे दर्जन से ज्यादा MLA फोन कर प्रबंध निदेशक पर दबाव बना रहे हैं कि स्थानांतरण रोक दिया जाय।

योगी सरकार में  ऐसा पहला घटना है जहां पर एक अधिशासी अभियंता को बचाने के लिए आधे दर्जन से ज्यादा माननीय मैदान में उतर चुके हैं। जाहिर है कि योगी सरकार की कई प्रमुख योजनाएं जनपद आजमगढ़ मंडल में क्रियान्वित है जिसमें सिडको विभाग द्वारा भी कई काम जनपद में कराए जा रहे है।और ऐसे में एक अभियंता के स्थानांतरण रोकने के दबाव को देखते हुए ऐसा लग रहा है विभाग में कोई बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static