ये समझाना या धमकाना! सुभासपा अध्यक्ष बोले- जो राजभर के साथ खड़ा वो ही पार्टी में रहेगा

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 12:30 PM (IST)

बलिया: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियां जोरो शोरों से तैयारियां कर रही हैं। इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को रतसर नगर पंचायत में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में दम भरा। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले राजभर ने साफ कर दिया जो उनकी बात करेगा वो पार्टी में रहेगा, दूसरे का प्रचार करके कोई पार्टी में नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर आपके लिए देश के गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से आपके लिए टकरा सकता है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यह तो छोटा चुनाव है उतना करो जितना ओमप्रकाश राजभर को अच्छा लगे। पार्टी में वो रहेगा जब राजभर की बात आए तो राजभर के साथ खड़ा हो, तभी राजभर तेरे साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘हम थोड़े दूसरे मिजाज के नेता हैं ये सब जान लें। राजभर ने कहा कि जो लोग नहीं आए हैं उनको बता दीजिएगा कि नेता को 5 किलो गेहूं और 10 रुपए चाही, जब आप दे देंगे तब समझूंगा कि मेरे प्रत्याशी को यहां से कोई हरा नहीं पाएगा। 
PunjabKesari
'अपने मोहल्ले में चादर बिछा देना और कहना कि नेता का गेहूं यही देना है'
उन्होंने कहा कि मैं उन नौजवानों को भी कहना चाहता हूं कि अपने मोहल्ले में चादर बिछा देना और कहना कि नेता का गेहूं यही देना है और आप लोग वहीं दे दीजिएगा। अगर आप लोग नहीं दोगे तो मैं झोला और बोरा लेकर खुद आ जाउंगा। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि तमाम चुनाव में हम सभी देखते हैं कि नेता गरीबों में शराब बांटकर उनके वोट को लेने का काम करते हैं। उससे सावधान करने का यह तरीका है। सावधान किया जा रहा है कि जो लोग शराब के लिए वोट मांगे तो उनको यह बता देना शराब नशा करता है और नशे में हम छड़ी पर वोट देंगे। हम तुम्हें वोट नहीं देंगे तेरे दारु शराब पर हम वोट देने वाले नहीं हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static