यूपी के इस जिले में सियार का आतंक; सो रहे भाई-बहन पर किया हमला, दोनों बुरी तरह घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:58 PM (IST)

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में शनिवार रात एक सियार ने हमला कर एक युवती सहित दो लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर पशु को मार डाला। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग के बहराइच रेंज में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे रामगांव थाना क्षेत्र के तेड़िया गांव में एक सियार ने राजकुमार (41) और सुशीला (21) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पशु को मार डाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल ने दबोची सियार की गर्दन 
इलाज के लिए अस्पताल लाए गए घायल युवक राजकुमार ने शनिवार देर रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सो रहे थे तभी पशु ने पहले मेरी बहन पर हमला किया, फिर उसने मुझ पर हमला किया। मैं थोड़ा नशे में था। मैंने खुद को छुड़ाकर उसकी गर्दन दबोच ली और तब तक दबाए रखा जब तक वो मर नहीं गया। जानवर का शव मेरे घर पर पड़ा है।'' 

भेड़िया भी कर रहा लोगों पर हमला 
इससे पूर्व, दो अक्टूबर को कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव में सियार ने हमला कर दो बच्चों समेत चार लोगों को घायल कर दिया था। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि कैसरगंज व महसी तहसील में भेड़िये के आतंक से प्रभावित व सक्रियता वाले क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटकर विशेषज्ञों द्वारा रणनीति बनाकर बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। भेड़िये को पकड़ने के लिये 21 कार्य बल सहित जिला प्रशासन की 36 टीम लगी हुई है। गश्ती दल व विशेषज्ञ टीम चार ड्रोन कैमरे, 25 कैमरा ट्रैप्स संवेदनशील स्थानों पर लगाकर दिन रात गश्त कर भेड़िये को खोज रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static