बड़ा सड़क हादसा; कैंटर-कार की भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले...एक बुरी तरह घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:53 AM (IST)

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर आज तड़के सुबह कैंटर और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। वहीं एक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया। 

टक्कर के बाद लगी आग 
जानकारी के अनुसार, यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित गोपी पुल के ऊपर हुआ। एक कैंटर और कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज जारी है। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव 
वहीं, पुलिस का कहना है कि घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस से जेएनएमसी ट्रामा सेन्टर रवाना किया गया। दुर्घटना में चार लोगों के मृत्यु होने की संभावना है। मृतकों की शिनाख्त करके पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static