कमलेश हत्याकांड में 5 को जेल: जमीन के लालच में चाचा ने की भतीजे की हत्या, बोरे में बंद कर घर में ही छिपाया था शव
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 11:42 PM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कमालगंज पुलिस ने कमलेश हत्याकांड में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के घर से बोरे में बंद युवक की लाश बरामद कर ली थी। युवक के अपनों ने ही लाखों की जमीन के लिए गला दबाकर युवक की हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला निवासी कमलेश (25) की 14 जुलाई को उसके सगे संबंधी श्याम उर्फ सोनू, मोनू, गिरीश चन्द की पत्नी सुशीला, सोनू की पत्नी राधा तथा गिरीश चंद ने 50 लाख से अधिक के खेत, मकान को हड़पने के लिए गला दबा कर हत्या कर दी थी।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कमलेश के नाम पर लाखों की जमीन है। वह उसे हड़पना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कमलेश की हत्या की योजना बनाई। कमलेश को घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। वे लाश को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, इस बीच पुलिस को भनक लग गई। कमलेश कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।