“विधानसभा नहीं, उनकी जगह जेल है” NDA की जीत पर बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने तेजस्वी पर बोला हमला
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:03 PM (IST)
बलिया: बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बाँसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की वास्तविक जगह विधानसभा नहीं, बल्कि जेल है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,“तेजस्वी यादव विधानसभा जाकर क्या करेंगे? उनकी जगह जेल है। NDA की जीत का असली कारण SIR हैं, जिनके नेतृत्व में गठबंधन को इतनी बड़ी सफलता मिली।
अखिलेश यादव के SIR वाले बयान पर पलटवार विधायक केतकी सिंह अपने आवास पर दिवाली की तरह चमकती सजावट के बीच पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के “SIR” वाले बयान पर भी जोरदार प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा“किसी की औकात नहीं कि SIR को कुछ कर सके। SIR की वजह से ही NDA को बिहार में शानदार जीत मिली है। केतकी सिंह ने दावा किया कि पिछले चुनाव में फर्जी वोटिंग और बांग्लादेशी मतदाताओं के कारण आरजेडी को बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार जनता ने विकास और स्थिरता के लिए NDA को फिर से चुना है। बलिया में दिए उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमाने की संभावना है।

