जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, पक्ष में गवाही देने वाला शख्स कोर्ट में पलटा
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 06:12 PM (IST)
कानपुर: महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, सुनवाई के दौरान इरफान की तरफ से एक गवाह ऋषभ गुप्ता को उनके वकील द्वारा गवाही के लिए कोर्ट में बुलाया गया लेकिन आखिरी समय वह अपने बयान से पलट गया। बयान के मुताबिक ऋषभ जब मंदिर से वापस लौट रहा था तो उसने घटनास्थल पर देखा कि घर में आग लगी हुई थी और वहां कोई मौजूद नहीं था। उसने अपने फोन से 112 नंबर पर सूचना दी।
फायर ब्रिगेड बुलाई लेकिन अचानक इस बयान से पलटते हुए उसने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद इरफान के छोटे भाई अरशद ने नहीं बल्कि ऋषभ गुप्ता के फोन से 112 पर सूचना दी थी। इसके साथ ही ऋषभ का कहना था कि मौके पर इरफान सोलंकी की भी मौजूदगी थी।
इरफान सोलंकी के वकील शिवाकांत दीक्षित ने बताया की प्रॉस्टिट्यूशन द्वारा लगातार गवाही के लिए समय लिया जा रहा था कुछ शंका हुई तो लिखित में कोर्ट को दिया गया कि पुलिस द्वारा गवाह को प्रभावित किया जा सकता है। उसे डराया धमकाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका शक सच साबित हुआ और गवाह खुद प्रॉस्ट्यूशन के लोगों के साथ आकर बयान दे गया। वहीं बचाव पक्ष के गवाह ने इरफान रिजवान और अरशद सोलंकी की घटना के समय मौजूदगी को न्यायालय में स्वीकार लिया है। फिलहाल इस गवाही के बाद समाजवादी पार्टी विधायक की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। कुछ ही दिनो में इस मामले में फैसला आने की पूरी उम्मीद है।