Jaunpur: इलाहाबाद HC के निर्देश पर विशेष लोक अदालत में निस्तारित हुए 18 मामले

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 08:16 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जौनपुर जिला न्यायालय परिसर में रविवार को ‘आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत' में कुल 18 वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन में विशेष लोक अदालत आयोजित की गयी थी। अग्रवाल ने इसका शुभारम्भ किया।       

विशेष लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण, सिविल जज सीडी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर सिविल जज सीडी (प्रथम) उपस्थित रहे। विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय के सत्र न्यायाधीशगण द्वारा कुल 255 आर्बिटेशन निष्पादन वाद नियत किए गए।      

उन्होंने बताया कि न्यायालय जनपद न्यायाधीश द्वारा 03 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम द्वारा 08 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा 01 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एवं विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट द्वारा 03 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वारा 01 वाद, अपर जिला जज एवं एफटीसी प्रथम द्वारा 02 वादों सहित कुल 18 मामलों का निस्तारण किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static