जयाप्रदा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर की गई अभद्र पोस्ट, अभिनेत्री ने कही कार्रवाई की बात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः देश में तेजी से बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ साइबर क्राइम के मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री भी लगातार साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री और रामपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है।
PunjabKesari
जया प्रदा ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी उनकी ही तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं। जया प्रदा ने लिखा कि यह पोस्ट मेरे किसी शुभचिंतक भाई ने मुझे भेजी है। कुछ लोग मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं, ताकि भोले-भाले लोग गुमराह हो जाएं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे विनती करती हूं कि कृपया ऐसी पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें। साथ ही साथ मैंने यह मामला अपने वकीलों को सौंपा है और ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि ये बात सिर्फ मेरी नहीं, हर महिला की गरिमा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static