जयाप्रदा ने रामपुर से भरा पर्चा, कहा- जन्मदिन पर मिला नामांकन का अवसर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 12:41 PM (IST)

रामपुरः लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद राजवीर सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नामांकन के बाद जयाप्रदा ने मंत्रियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज अहम दिन है। मेरे जन्मदिन पर मुझे नामांकन का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगी। वहीं, इसी सीट से पहली बार सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां मंगलवार को अपना नामांकन कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था।

उल्लेखनीय है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static