राम मंदिर निर्माण इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा: जयाप्रदा

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 11:03 AM (IST)

रामपुरः भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेत्री एवं रामपुर सीट से पूर्व सांसद जयाप्रदा ने राम मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या भगवान राम लला की जन्मभूमि है।

यह विश्व की सांस्कृतिक राजधानी रही है, इसलिए इस राम नगरी में भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए सदियों से चली आ रही करोड़ों भारतीयों श्रद्धालुओं की मांग एवं आस्था का ध्यान रखते हुए आप सब के अथक एवं ऐतिहासिक प्रयासों से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास पांच अगस्त 2020 को किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आपको परम स्नेह एवं करोड़ों भारतीयों की ओर से हृदय की गहराइयों से बधाई देती हूं। यह दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static