चोरी का नया ट्रेंड! मंदिर से पुजारी की ब्रांडेड चप्पल ले उड़ा युवक, बदले में छोड़ गया फटी जोड़ी – CCTV में कैद हुई करतूत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:57 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और हंसी भी रोक नहीं पाएंगे। मंदिर में दर्शन करने आया एक युवक पुजारी की नई और महंगी चप्पल चोरी कर ले गया, और बदले में अपनी फटी-पुरानी चप्पल वहीं छोड़ गया। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
क्या हुआ मंदिर में?
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बीते रविवार सुबह का है। जहां झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के पुजारी वैभव त्रिपाठी रोज की तरह पूजा करने मंदिर पहुंचे थे। पूजा के बाद जब वह बाहर निकले तो देखा कि उनकी नई ब्रांडेड चप्पल गायब है।
पहले सोचा गलती से कोई ले गया, फिर देखा CCTV
पुजारी ने सोचा शायद किसी श्रद्धालु ने गलती से पहन ली होगी, लेकिन जब काफी देर तक ढूंढने पर चप्पल नहीं मिली, तो उन्होंने CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया। जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था
CCTV में दिखा पूरी चोरी का तरीका
CCTV में एक युवक बाइक से आता हुआ दिखता है। वह बाइक मंदिर के बाहर खड़ी करता है, फिर अपनी फटी-पुरानी चप्पलें उतारकर मंदिर में प्रवेश करता है। कुछ देर बाद जब वह वापस आता है, तो पुजारी की नई ब्रांडेड चप्पल पहनकर निकल जाता है और अपनी पुरानी चप्पल वहीं छोड़ देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले – ये चोरी में नवाचार है!
यह हास्यास्पद लेकिन शर्मनाक घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग तरह-तरह की मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं। कोई कह रहा है – 'अब तो मंदिर में चप्पल भी सुरक्षित नहीं!' तो कोई बोल रहा है – 'ये चोरी नहीं, नवाचार (Innovation) है!'
पुजारी ने क्या कहा?
पीड़ित पुजारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि मैं सिद्धेश्वर मंदिर में पुजारी हूं। शनिवार को ही नई और महंगी चप्पल खरीदी थी। रविवार को पूजा करने गया, तो बाहर आकर देखा कि चप्पल गायब है। CCTV देखने पर पता चला कि एक युवक बाइक से आया और मेरी चप्पल पहनकर चला गया।
क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले में अभी तक पुलिस कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, CCTV फुटेज के आधार पर चप्पल चोर की पहचान की जा सकती है और उम्मीद है कि जल्द ही कार्रवाई होगी।