झांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:30 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के सीपरी बाजार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ 29-30 सितंबर की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई। इस महीने की आठ तारीख को हुई एक हत्या के मामले में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल यादव और नरेंद्र की मौजूदगी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका की बेवफाई से आग बबूला प्रेमी ने घटना को दिया था अंजाम, मोबाइल ने खोला जुर्म का राज
अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्मा चितौना गांव में मिली नाबालिग छात्रा की लाश के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि छात्रा की हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि 27 सितंबर को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। अगले दिन उसका शव गांव के बाहर खेत में बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, हालांकि दुष्कर्म की आशंका खारिज हुई