Jhansi: जांच में लापरवाही बरतने वाले दो दारोगा निलंबित, SSP ने दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 05:42 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने जांच में टालमटोल करने और सबूत एकत्र नहीं करने पर दो दरोगाओं को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों दरोगा सीपरी बाजार थाने में तैनात थे।       

एसएसपी ने थाना सीपरी बाजार पर नियुक्ति के दौरान उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह वर्तमान तैनाती थाना नवाबाद एवं उपनिरीक्षक विकेश बाबू वर्तमान तैनाती वाचक पुलिस अधीक्षक नगर को थाना सीपरी बाजार पर पंजीकृत मामले की जांच में लापरवाही व टाल मटोल करने समेत सुसंगत साक्ष्य संकलित न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।       

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static