बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत, दुर्घटना पर जेपी नड्डा ने जताया दुख
punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है। नड्डा ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से जारी एक संदेश में कहा, ‘‘यूपी के बाराबंकी जिले में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की असामयिक मौत की ख़बर बेहद ही दुखद है।'' उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन घायलों के त्वरित उपचार में लगा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''
बता दें कि यूपी में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 7 ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास