रेप के आरोपियों को सरकार ने बना रखा है मेहमान, जो बड़े शर्म की बात है: मायावती

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 10:41 AM (IST)

लखनऊ: उन्नाव में पेशी के लिए रायबरेली जा रही रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। 90 प्रतिशत झुलसी पीड़िता को एयरलिफ्ट से दिल्ली भेजा गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना समेत उत्तर प्रदेश में आए दिन एक के बाद एक हो रहे वीभत्स मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहाँ अपराधियों को मेहमानों की तरह माना जा रहा है।

यूपी में लोगों में कानून का डर नहीं है तभी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं के सवाल पर मायावती ने कहा कि यूपी में कानून का राज कहां चल रहा है वहां तो जंगलराज है जो सबको मालुम है। आज भी उत्तर प्रदेश के लोग मेरी हुकूमत को याद करते हैं। बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static