चुनाव नतीजों से पहले अयोध्या पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, CM योगी के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 04:35 PM (IST)

UP News: रविवार को मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित होने है। इन चुनाव नतीजों से पहले आज यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे है। जहां पर उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह भी मौजूद रहे। सीएम ने भी मंदिर में पूजा की और देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया BJP की जीत का दावा
चुनाव नतीजों से पहले अयोध्या पहुंचे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में बीजेपी की जीत होगी।

PunjabKesari
श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रामलला के दर्शन के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना, यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी किया है। इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह और अपर मुख्य सचिव एस पी गोयल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः Mayawati News: मायावती ने की जातीय जनगणना को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने देश में जातीय जनगणना की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के लिए अब इस मुद्दे पर बिना देरी के सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, '' चार दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में बीएसपी द्वारा सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की गई। अब जबकि इसकी मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है, केन्द्र सरकार द्वारा इस बारे में अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static