कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत: धन संबंधी विवाद के कारण कुल्हाड़ी से प्रहार कर की पिता की हत्या

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 02:47 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में धन संबंधी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि पुलिस को कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में सड़क किनारे एक वृद्ध का शव होने की खबर मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर शव कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नरसिंहपुर गांव के निवासी राम सूरत उर्फ़ धनगू वर्मा (70) के रूप में की गई। शव के सिर पर चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि राम सूरत ने पिछले दिनों अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिस से मिली रकम उसका बड़ा बेटा राम शिरोमणि वर्मा मांग रहा था।

तोमर ने बताया कि राम सूरत के ऐसा न करने पर राम शिरोमणि ने आठ/नौ मई की दरम्यानी रात को अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी और शव सड़क के किनारे फेंक दिया।। तोमर ने बताया कि पुलिस ने राम शिरोमणि के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static