कमलनाथ के बयान से चढ़ा सियासी पारा, अब योगी बोले- देश से माफी मांगे राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 09:31 AM (IST)

लखनऊः मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की बेरोजगारी का कारण उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता को बताया। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है एवं कांग्रेस की विभाजन और विघटनकारी मंसूबों को प्रदर्शित करता है। राहुल गांधी जी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

PunjabKesariसोमवार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के 3 घंटे के अंदर कमलनाथ ने अपने चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं। मुख्यमंत्री ने शर्त रखी कि वे निवेशकर्ता कंपनी को इन्सेटिव (प्रोत्साहन) तभी देंगे, जब कंपनी मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static