कमला पसंद,राजश्री पान मसाला के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में क्या है आरोप ? विस्तार से जानिए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:16 PM (IST)

कानपुर:  यूपी में कानपुर के मशहूर कमला पसंद गुटका के मालिक की बहू ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। मरने से पहले उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। लेकिन मृतिका के परिजन आरोप लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार शाम दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ती चौरसिया ने खुदखुशी कर ली। दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का 14 साल का एक लड़का है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है.वसंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तफ्सील से जानिए मामला
खबरों के मुताबिक 25 नवंबर को दीप्ती चौरसिया का शव चुनरी से लटकी हुई मिली थी। मौके जब पुलिस पहुंची तो वहां से एक लेटर भी बरामद हुआ था लेकिन उसमें किसी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप नहीं लगा था।  पुलिस अभी इस बारे में कुछ कहने से बच रही है. कमला पसंद का बिजनेस कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता मुंबई तक फैला हुआ है।

कानपुर से शुरू किया था कारोबार
गौरतलब है कि मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक का ताल्लुक कानपुर से है. कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से कमला कांत चौरसिया ने गुटखा कारोबार शुरू किया था. करीब 40-45 साल पहले वो गुमटी में खुला पान मसाला बेचते थे,  लेकिन आज उनकी कंपनी का अरबों रुपये का टर्नओवर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static