कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बोले केशव- पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करेगी राज्य सरकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 01:04 PM (IST)

लखनऊः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या बहुत दुखद है। इस हत्याकांड में जो भी दोषी हैं, उन सभी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम कमलेश तिवारी के परिवार की पीड़ा को समझ सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करेगी।

बता दें कि हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी के परिजनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कमलेश तिवारी की मां और पत्नी मौजूद रहीं।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि सरकार विपदा की इस घड़ी में तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिजनोंं को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। अगर कमलेश तिवारी का परिवार उनसे मिलना चाहेगा तो वह उनसे मुलाकात करेंगे। वह सभी से मिलते हैं और परिवार से मुलाकात करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जघन्य वारदात में शामिल तत्वों को पाताल से भी ढूंढकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static