कमलेश तिवारी हत्याकांड: होटल से बरामद हुए हत्यारों के भगवा कपड़े और बैग
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:44 AM (IST)
लखनऊः हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने लखनऊ के नाका इलाके में स्थित एक होटल से आरोपियों के खून से सने भगवा कपड़े और बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि कैसरबाग इलाके के होटल 'खालसा इन' के एक कमरे से खून लगे भगवा रंग के कुर्ते और शेविंग किट समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है। सामान एक बैग में रखा हुआ था।
पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि होटल कर्मियों के मुताबिक दोनों ने अपना नाम शेख अशफाकुल हुसैन और मुईनुद्दीन पठान बताया था। हत्याकांड वाले दिन दोनों भगवा कुर्ते पहनकर होटल से निकले थे और उनके हाथ में एक मिठाई का डिब्बा था। वे लोग 17 अक्टूबर को होटल आए थे और 18 तारीख की दोपहर में चले गए थे। उनके कमरे के बेड पर भगवा रंग का कुर्ता पड़ा था, उस पर खून के निशान हैं। मौके पर मिले तौलिये में भी खून लगा है। एक नए मोबाइल का डिब्बा भी मौके से मिला है।
उन्होंने कहा कि विवेचना के क्रम में यह एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी। पुलिस बिजनौर से हिरासत में लिए गए दो मौलानाओं अनवारूल हक और नईम काजमी की भूमिका की भी जांच कर रही है। दोनों के भाई सूरत में रहते हैं। इनमें अनवारूल हक का आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं। उस पर एक महिला से बलात्कार का भी आरोप है।
उल्लेखनीय है कि, मुस्लिम समुदाय और इसके पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के चलते पहली बार सुर्खियों में आए कमलेश तिवारी की शुक्रवार को नाका इलाके में स्थित उनके आवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही इस घटना में शामिल सभी गुनाहगारों को ढूंढ निकालेगी।