कन्नौज लोकसभा सीट: सांसद सुब्रत पाठक ने लगाया जबरदस्ती वोटिंग कराने का आरोप

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 01:14 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए मतदान जारी है। चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं। कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विधानसभा तिर्वा अंतर्गत बूथ संख्या 94 में ग्राम दौलताबाद में गौरव गुप्ता लोगों को परेशान करते हुए ज़बरदस्ती वोटिंग करवा रहे हैं। उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। 

देश की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए वोट करें: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव का आज चौथा चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत और विकास के लिए देश की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान फिर जलपान!

हर हाल में वोट डाल कर आइए- अखिलेश 
संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए। जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए। जय स्वतंत्रता, जय संविधान!


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static