नशे का हाईवोल्टेज ड्रामा! युवक-युवतियों ने की पुलिस बहस, ''हफ्ता लेने'' का लगाया आरोप, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:23 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में गुरुवार शाम नशे में धुत युवक और दो युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपियों ने न केवल अभद्रता की बल्कि पुलिस पर 'हफ्ता वसूली' के गंभीर आरोप भी लगाए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिखा नशे में हंगामा
घटना शाम करीब 5 बजे की है जब गोमतीनगर विस्तार के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी को सूचना मिली कि कुछ लोग सड़क पर उत्पात कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों युवक-युवतियों ने घेर लिया और मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वे पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे और पुलिस पर पैसा लेने का आरोप लगाया।

पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मनोज वर्मा (बाराबंकी निवासी), उनकी पत्नी वर्षा वर्मा और महिला मित्र सुनीता वर्मा के रूप में हुई है। तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तीनों शराब के नशे में थे और राहगीरों को परेशान कर रहे थे।

गाड़ी सीज, कानूनी उल्लंघन
मनोज वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग करता है और उबर में गाड़ी चलाता है। हालांकि, जिस गाड़ी का उपयोग टैक्सी सेवा में किया जा रहा था, वह निजी (सफेद प्लेट) नंबर पर रजिस्टर्ड थी, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस ने नियमों के तहत गाड़ी सीज कर दी है।

पुलिस की सख्ती, सोशल मीडिया पर बहस
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है। जहां एक ओर कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि नशे में हंगामा कर रहे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static