कानपुर में खौफनाक साजिश: दहेज के लिए पत्नी को कमरे में बंद कर छोड़ा कोबरा सांप, काटने पर ससुराल वाले हंसते रहे
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:38 AM (IST)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी ना होने पर जान से मारने की कोशिश की गई। मामला इतना भयावह है कि सुनकर किसी का भी खून खौल उठे।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के चमनगंज इलाके की रहने वाली रिजवाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहन रेशम का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था। शादी के शुरुआती कुछ महीने ठीक-ठाक चले, लेकिन बाद में रेशम के पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
लगातार बढ़ती गई पैसों की मांग
पहले कमरा बनवाने के नाम पर रेशम के पिता ने डेढ़ लाख रुपए दिए। इसके बाद ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए और मांग लिए। जब यह रकम नहीं दी गई, तो 18 सितंबर को रेशम के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं।
कमरे में बंद कर कोबरा सांप छोड़ा
रेशम को एक पुराने बंद पड़े कमरे में बंद कर दिया गया, जो वर्षों से खुला नहीं था। फिर ससुरालवालों ने नाली के रास्ते से एक जहरीला कोबरा सांप उस कमरे में छोड़ दिया। देर रात सांप ने रेशम को डस लिया। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जब रेशम सांप के काटने पर चीखने-चिल्लाने लगी, तो ससुराल वाले हंसते रहे और उसकी मदद नहीं की।
बहन को दी सूचना, फिर हुई जान बचाने की जद्दोजहद
जैसे-तैसे रेशम ने अपनी बहन रिजवाना को फोन पर घटना की जानकारी दी। बहन जब रेशम के घर पहुंची तो कई कोशिशों के बाद उसे कमरे से बाहर निकाल पाई। रेशम को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
रिजवाना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति शहनवाज, सास, ससुर, जेठ और ननदों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

