Kanpur News: आर्मी अफसर बनकर नौजवानों से करते थे ठगी, सेना में नौकरी दिलाने का देते थे प्रलोभन
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 04:01 PM (IST)

Kanpur News, (अम्बरीश त्रिपाठी): सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों से ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल युवक-युवतियों को ठगने के लिए किया जाता था। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करके उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक अपने आप को सेना में कैप्टन बताने वाले अंकुर ने, सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लड़कियों से पैसे लिए थे और उनको फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग के नाम पर जगह-जगह ड्यूटी करवा रहा था।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हिमांशु आर्मी का मेजर और अंकुर आर्मी का कैप्टन बनकर बेरोजगार लड़कियों एवं लड़कों को आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर बरगला कर पैसा लेने का काम करते हैं। दोनों कॉलेजों के बाहर घूमते रहते हैं और सभी को नौकरी लगवाने का ऑफर दिया करते थे। किसी को शक न हो इसलिए अलग-अलग फोन से आर्मी का ब्रिगेडियर बनकर बात करते थे।