कानपुर की हवा हुई और जहरीली, प्रदूषण का स्तर पहुंचा खतरनाक स्थिति के करीब; सांसों पर मंडराया संकट!

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:32 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में हवा में सूक्ष्म धूल कण (PM 2.5 और PM 10) की मात्रा बढ़ने से शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 से बढ़कर 280 के बीच पहुँच गया है। यह स्तर हवा को ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखता है। कई इलाकों में तो AQI 250 से ऊपर चला गया है, जो ‘गंभीर’ स्थिति के करीब है। इस जहरीली हवा का असर अब लोगों पर भी दिखने लगा है और बच्चों, बुजुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों के लिए खतरा और बढ़ गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में हवा की स्थिति चिंताजनक है। काकादेव, गीता नगर और गोविंद नगर में AQI 230 से 250 के बीच दर्ज किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र पनकी और घनी आबादी वाले कल्याणपुर में भी हवा ‘बहुत खराब’ स्थिति में है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण सुबह और शाम के समय धूल और धुएं के कण नीचे ही ठहर जाते हैं, जिससे स्मॉग की मोटी परत बन रही है।

लोगों को करना पड़ रहा इन समस्याओं का सामना 
जहरीली हवा और स्मॉग की वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों के लिए खतरा और बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
डॉक्टरों ने लोगों को प्रदूषण से बचाव के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। जैसे, खुले में व्यायाम या लंबे समय तक बाहर रहने से बचें। घर से निकलते समय N95 मास्क जरूर पहनें। घर की खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें और अगर संभव हो तो एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें।
ज्यादा पानी पिएं और पौष्टिक खाना खाएं ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static