मजदूरों से भरा तेज रफ्तार कैंटर पलटा, 36 से ज्यादा घायल, 10 गंभीर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 04:59 PM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक मजदूरों से भरा हुआ कैंटर अचानक पलट गया। इस हादसे में 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक एनएच-91 हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर थाना मलावन क्षेत्र के मधुपुरा के पास पलट गई। जिसमें बच्चों, महिलाओं सहित 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों के अनुसार इस कैंटर में बच्चों सहित करीब 80 लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि ये मजदूरों का भरा कैंटर नरौरा से महोबा के लिए भट्टों पर मजदूरी करने जा रही था, तभी अचानक गाड़ी पलट गई, जिसमें 36 लोग घायल हो गए।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां उनका इलाज चल रहा है। 10 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static