112 डायल कर कांवड़ियों ने मांगी मदद, कोतवाली प्रभारी ने हाईवे पर पहुंचकर तत्काल की मदद

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:32 PM (IST)

Jhansi News: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है...जिसमें शिव भक्त जो दूर दराज से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं...इस दौरान प्रशासन भी उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए खास व्यवस्था की है ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो...फिर भी महादेव की भक्ति में मस्त शिव भक्त भूखे प्यासे ही अपनी यात्रा करते रहते हैं...

ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली झांसी के मऊरानीपुर में, जहां देर रात भूख प्यास से परेशान कुछ शिव भक्तों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने की मदद मांगी...जिसके बाद मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे ने हाईवे पर पहुंचकर तत्काल कावरियो को पीने के पानी के साथ-साथ कुछ खाने की भी व्यवस्था कराई...

आपको बता दे कि झांसी जिले के मऊरानीपुर में देर रात्रि कांवरिया ओरछा धाम के लिए रवाना हुए…जहां से वह पैदल जल लेकर केदारेश्वर धाम पर प्रदोष के दिन जलाभिषेक करेंगे….और कवारियो को आने जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे रात्रि में नेशनल हाइवे पर गश्त कर रहे थे...तभी रात्रि में कुछ कांवरियों ने 112 पर पीने के पानी की मदद मांगी...जहां मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने कोतवाली प्रभारी को सूचना दी...जिसके बाद तत्काल कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे ने पानी की बोतले उपलब्ध कराते हुए वितरित करते हुए उनका हाल चाल जाना...कोतवाली प्रभारी के मानवीय चेहरे को देख कावरियो ने जहां उनकी प्रशंसा की….वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए इस कार्य से पुलिस विभाग सहित पूरे जनपद में तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static