कासगंज सिपाही हत्याकांड मामले में एक आरोपी और गिरफ्तार, मुख्यआरोपी अभी भी फरार

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 12:39 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कांसगंज में सिपाही हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नवाब सिंह है। एस पी कासगंज मनोज सोनकर ने बताया की  आरोपी  नवाब सिंह सिपाही हत्याकांड में शामिल था। उन्होंने कहा सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती का दाहिना हाथ है  उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को ढूंढऩे के लिए एसटीएफ की 5 टीमें और एस ओ जी सहित 12 ,टीमें लगी हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमे छापामारी कर रही है। जल्द ही मुख्य आरोरपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  
PunjabKesari
बता दें कि बीते मंगलवार को शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया था।  इसमें एक सिपाही की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्याकर दी थी जब कि एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गये थे।  हत्या कांड के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार तड़के एक एनकाउंटर में इस हत्‍याकांड के मुख्य आरोपी मोती के भाई एलकार सिंह को मार गिराया, जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारा गया बदमाश एलकार सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है और वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस की पहुंच से मुख्यआरोपी से अभी दूर है। एसपी ने मुख्यआरोपी के पर  50 हजार का ईनाम रखा है। वहीं पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी तक न पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static