मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, हिस्ट्रीशीटर फिरोज पर दर्ज हैं 14 से अधिक मुकदमे

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 03:16 PM (IST)

(करन सिंह) Kaushambi Encounter: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गश्त के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले पशु तस्कर फिरोज को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना चरवा थाना इलाके के गुंगवा बाग के पास की है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात टवेरा कार सवार कुछ पशु तस्कर भैंस चोरी कर भाग रहे थे। जब पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की। जिससे पुलिस जीप के बोनट में कई गोलियां लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने तस्करों की धर पकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया।

PunjabKesari

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
आपको बता दें कि देर रात लगभग 2 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि चरवा स्थित गूंगवा की बाग में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हैं। जो कल पशु तस्करी और पुलिस टीम पर फायरिंग में सम्मिलित थे। इस सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग की जा रही थी कि बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर फिरोज के बाएं पैर में गोली लग गई, जोकि करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव का रहने वाला है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया फिरोज थाना करारी का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर 14 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। इसके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। बाकी अन्य फरार तस्करों के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static