कौशांबी में दिल दहला देने वाली वारदात: नवविवाहित महिला की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या, बाइक सवार तीन बदमाश फरार

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:54 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक 23 साल की नवविवाहित महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सिराथू में घर में घुसे बाइक सवारों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 11, कानूनगो का पुरवा की है। मृतका का नाम अंजली देवी (23 वर्ष) है, जो दिलीप पटेल की पत्नी थी। बताया जा रहा है कि अंजली की शादी इसी साल मई में हुई थी। उसके पति दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार को अंजली घर पर अकेली थी, जबकि उसके ससुर मोहन पटेल और सास खेत में धान कटवा रहे थे। इसी बीच 2 से 3 अज्ञात युवक बाइक से आए और घर में घुसकर अंजली पर धारदार हथियार से गले पर कई वार कर दिए। हमलावरों ने महिला की मौके पर ही हत्या कर दी और फिर भाग निकले।

7 साल के भांजे की चीख से जुटे लोग, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
घटना के समय घर के बाहर खेल रहा 7 साल का भांजा आर्यन जब अंदर गया, तो उसने खून से लथपथ मौसी अंजली को देखा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश सिंह, सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी, सैनी कोतवाली प्रभारी और सिराथू चौकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बच्चे के बयान पर हमलावरों की तलाश शुरू की, मामला दर्ज
भांजे आर्यन ने बताया कि उसने बाइक सवार बदमाशों को देखा था, जो हत्या करने के बाद तेजी से भाग निकले। पुलिस अब बच्चे के बयान के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि सैनी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या कर दी गई है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static