झांसी में तेज रफ्तार कार ने मासूम बछड़े को कुचला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा; लोग बोले- इंसानियत भी मर गई!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:00 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने बाजार में बैठे एक मासूम बछड़े को कुचल दिया। यह हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरी घटना?
यह घटना शनिवार को मऊरानीपुर तहसील के बाजार इलाके की है। वीडियो में एक महरून रंग की कार, जिस पर लर्नर का स्टीकर लगा था, बाजार में तेजी से घुसती दिखाई देती है। कार को एक युवक चला रहा था, जिसने मुड़ते वक्त सड़क पर बैठे सफेद रंग के बछड़े को नहीं देखा। कार सीधे बछड़े पर चढ़ गई और करीब 3 से 4 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई।
लोगों की तेजी से हुई प्रतिक्रिया
हादसे को देखकर आसपास के दुकानदार और राहगीर तुरंत शोर मचाते हुए दौड़े। उन्होंने किसी तरह कार को रुकवाया और बछड़े को कार के नीचे से निकाला। गनीमत रही कि बछड़े को गंभीर चोटें तो आईं, लेकिन वह खुद से उठकर चल पड़ा।
CCTV वीडियो हुआ वायरल
यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो को अरविंद यादव (@ArvindY95752958) नाम के एक यूज़र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सभी लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय निवासी अजीत ने कहा कि यह सिर्फ ड्राइवर की गलती नहीं है, बल्कि प्रशासन की भी विफलता है। यहां हर दिन सड़कों पर आवारा जानवर बैठे रहते हैं। ऐसे हादसे अब आम हो गए हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा।
प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग
लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों की वजह से सड़कों पर रोज खतरा बना रहता है। इस हादसे के बाद अब लोग प्रशासन से ठोस और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। उनका कहना है कि ट्रैफिक और जानवरों दोनों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित समाधान जरूरी है।