Kaushambi News: किसान के खेत में मिला मुगलकालीन खजाना, गांव के दो युवक लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 11:02 AM (IST)

(करण सिंह)Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में मिट्टी समतल करने के दौरान खेत में खजाना मिला है। खेत में खजाना मिलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। आस-पास के गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। खजाना मिलने की सूचना के बाद सिराथू तहसील की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ के बाद नायब तहसीलदार को मौके से सिर्फ एक ही सिक्का मिला है। बाकी अन्य सिक्कों को दो युवक लेकर मौके से फरार हो गए थे। यह चांदी के सिक्के प्राचीन सभ्यता के हैं। इन सिक्कों में दोनों तरफ उर्दू में कुछ लिखा हुआ।

PunjabKesari

किसान के खेत में मिला मुगलकालीन खजाना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकालीन है। प्रशासन ने इस सिक्के को ट्रेजरी में रखवाते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी सूचित किया है। वहीं अन्य सिक्कों को लेकर फरार होने वाले 2 युवकों की पुलिस पड़ताल कर रही है। मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के अटसराय गांव का है। सूत्रों के अमुसार, अटसराय गांव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह शुक्रवार की शाम को अपने खेत की मिट्टी को समतल करवा रहे थे। तभी गांव के कुछ लड़कों को खेत में सिक्कों से भर एक फूटा हुआ घड़ा मिला। जब तक यह बात किसान को पता चलती तब तक दो लड़के सिक्कों को लेकर फरार हो गए। किसान के हाथ सिर्फ एक सिक्का लगा। उसने इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी। जिसके बाद सिराथू नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।

PunjabKesari

घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार अंकिता पाठक
खेत के मालिक इन्द्रपाल ने नायब तहसीलदार को 1 सिक्का जो उसके पास था दे दिया। बाकी अन्य सिक्के के बारे में ग्रामीण युवकों का नाम बता कर उसके कब्जे में होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिले। एसडीएम सिराथू मनीष यादव ने बताया कि अटसराय गांव में किसान धान रोपित करने के लिए खेत की मिट्टी को समतल करा रहा था। इसी दौरान सिक्के मिलने की बात सामने आई है। नायाब तहसीलदार की जांच में 3 सिक्के प्रकाश में आए हैं। जिसमें एक उनके द्वारा कब्जे मे लिया गया है। दो सिक्के ग्रामीण युवकों के पास में होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में डीएम को जानकारी देते हुए पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है। जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि सिक्के खेत से मिले हैं या फिर मिट्टी के खनन वाली जगह से प्राप्त हुए हैं। पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static