कोरोना से निपटने के लिए डिप्टी CM केशव ने एक महीने के वेतन संग दिए एक करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:38 AM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए योगी सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना को हराने के लिए के अपने एक महीने का वेतन और विधायक निधि से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

यूपी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। प्रदेश में अभी तक 11 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 8, लखनऊ में 8, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, मुरादाबाद और वाराणसी में एक-एक मरीजों में कोरोना को पुष्टि हुई है।

अब तक कुल 1187 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। 96 के टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार है। अब तक एयरपोर्ट पर 26369 की थर्मल स्कैनिंग हुई। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हुई। नेपाल भारत बॉर्डर पर 2167 गांव में सैनिटाइजेशन किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static