''पिछली बार की सर्जिकल स्ट्राइक का जिन्होंने मांगा प्रमाण, उन्हीं नेताओं ने सबसे पहले सेना को दी बधाई''

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 06:54 PM (IST)

कुशीनगरः कुशीनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछली बार की सर्जिकल स्ट्राइक में कई बड़े नेताओं ने प्रमाण मांगा था, लेकिन इस बार सबसे पहले उन्हीं नेताओं ने सेना को बधाई दी है। मौर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी है कि अगर पाकिस्तान गोली चलाए तो गोली चला दो, मोदी ने कहा है कि ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा, आज पूरा विश्व भारत के साथ है।

डिप्टी सीएम इसके बाद प्रयागराज में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश भारतीय सेना के शौर्य पर भरोसा रखे। मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी देश की एकता और अखण्डता के लिए समर्पित हैं। पीएम मोदी में महान क्रान्तिकारियों के सपने को पूरा करने की क्षमता है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल पर बीजेपी के 5 साल भारी हैं। कांग्रेस ने खुद कहा था कि केंद्र से भेजा गया रुपया गरीब तक नहीं पहुंच पाता है। मोदी ने किसानों के लिए हर संभव काम किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static