अखिलेश को जन्मदिन की बधाई के बाद केशव मौर्य ने कसा तंज, कहा- आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाएंगे एक भी सीट

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 08:48 PM (IST)

लखनऊः सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सपा प्रमुख के जन्मदिन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. अमेठी जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पानी से भरे खेत में 'एचबीडी अखिलेश जी' की आकृति बनाकर धान के पौधे रखे और तस्वीर खिंचवाई।

PunjabKesari

समाजवादी पार्टी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को लाल पोस्टरों से सजाया गया था और आकर्षण का केंद्र बने एक पोस्टर पर अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री लिखा हुआ था। यह पोस्टर सपा प्रवक्ता फखरुल चांद ने लगाया है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है और उन्हें भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव कहकर संबोधित किया है।

PunjabKesari

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर पर उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। मौर्य ने कहा, "सबसे पहले मैं उन्हें (अखिलेश यादव) जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। लेकिन, जहां तक राजनीति का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि समाजवादी पार्टी (आगामी चुनाव में) एक भी (लोकसभा) सीट जीतेगी।" उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके लिए सिर्फ एक सपना है। वे लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे, उन्हें इसका सपना देखने दीजिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static