फूलपुर से चुनाव लड़ने पर केशव मौर्य ने कसा नीतीश कुमार पर तंज, कहा; यूपी-बिहार में किसी भी सीट से लड़ लें दोनों जगह से हारेंगे
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 07:38 PM (IST)

प्रयागराज : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार चाहे बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़ें या उत्तर प्रदेश में कहीं से मैदान में आएं। वह न बिहार से जीतेंगे, न उत्तर प्रदेश से। भाजपा 2024 में अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ने जा रही है।
उदितराज के बयान का कोई महत्व नहीं
उप मुख्यमंत्री प्रयागराज में जंक्शन के पुनर्विकास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उदितराज के भारतीय एजेंसियों की तुलना आइएसआइ से किए जाने के प्रश्न पर केशव ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया। कहा, उदितराज के बयान का कोई महत्व नहीं है। ऐसे लोगों पर सवाल ही नहीं पूछना चाहिए।
ज्ञानवापी सर्वे पर जताई खुशी
ज्ञानवापी परिसर का एएसआइ के सर्वे पर उप मुख्यमंत्री ने खुशी जताई। कहा, यह स्वागत योग्य कदम है। जिला कोर्ट वाराणसी, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार यह कार्य किया जा रहा है।
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को हाईकोर्ट ने दी अनुमति
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ दाखिल अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। सर्वेक्षण का आदेश पारित करते हुए कहा कि एएसआई के इस आश्वासन पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि ढांचा क्षतिग्रस्त नहीं होगा।अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है। कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है। सर्वे करिए, लेकिन बिना खुदाई किए। अंजुमन इंतेज़ामिया कमेटी ने वाराणसी की जिला अदालत के 21 जुलाई के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।