बहराइच में सपा पर जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, ''PDA पार्टी नहीं, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है''

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:27 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए (पारिवारिक विकास एजेन्सी) फर्जी है और यह केवल अपराधियों व गुंडों के संरक्षण का माध्यम है।
PunjabKesari
अखिलेश यादव को धरातल की कोई जानकारी नहीं है
सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनुपमा जायसवाल के आवास पर उनकी सास के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब सपा सरकार थी, तब इसका उदाहरण देखा जा चुका है। उस समय न तो पिछड़ों की चिंता थी, न दलितों की, न ही अति पिछड़ों की, केवल तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि वे एसी कमरों में बैठकर केवल सोशल मीडिया की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं है।

अखिलेश और उनके गुंडे सत्ता सुख के लिए तड़प रहे
उप मुख्यमंत्री ने 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि उस समय समाजवादी पार्टी के माफिया और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, वैसे ही अखिलेश यादव और उनके गुंडे सत्ता सुख के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 में कमल लौटेगा, जैसा कि 2017 में हुआ था।

महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के संदर्भ में, मौर्य ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र में राजनीति समाप्त हो चुकी है। वे अपनी विरासत बचाने के लिए भाषा के नाम पर विवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static