राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और अपने देश के लोग बेगाने: केशव प्रसाद मौर्य
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'। मौर्य ने अपने “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “ राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'।” उन्होंने इसी पोस्ट में कहा “कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं।”
श्री राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'। कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब देश-विदेश में उनको…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 22, 2025
'राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है'
केशव मौर्य ने कहा कि इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। ‘‘अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।'' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।”