खाकी फिर हुई दागदार! महिला के WhatsApp पर भेजे अश्लील वीडियो, सिपाही के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 04:57 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज के हंडिया थाने का आशिक मिजाज पैरोकार महिला के वाट्सऐप पर अश्लील वीडियो डाल कर अश्लीलता से बाते करने का मामला सामने आया है। जिससे आहत पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री और अफसरों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में आरोपी पैरोकार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, उतरांव के एक गांव की एक महिला ने न्यायालय में मुकदमा लड़ रही थी। इसी बीच उतरांव थाने का पैरोकार सीताराम पांडेय से महिला की मुलाकात हुई। आशिक मिजाज पैरोकार ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और वाट्सऐप से जुड़ गया। फिर क्या था पैरोकार महिला की मजबूरी समझ उससे नजदीकी बनाने लगे। इसी बीच महिला के वाट्सऐप पर कई दिन अश्लील फोटो डाल दिया। महिला कुछ दिन तक अनसुना करती रही हदपार होने फोन से हिदायत भी दी, लेकिन आशिक मिजाज पैरोकार अपनी आदत से सुधर नहीं पाया।
वह 6 जून को रात में 8 जून सुबह महिला के वाट्सऐप पर कई अश्लील वीडियो डाल दिया। उसके बाद मैसेज भी भेजा की देखने के बाद डिलीट कर देना। थक हार तंग महिला ने सिपाही को सबक सिखाने को ठान लिया। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और एसएसपी से करके कार्यवाही की मांग की। जिसपर उतरांव पुलिस ने मामले में शुक्रवार की रात सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए निलंबित भी किया है
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
डेनमार्क: कोपेनहेगन में कुछ ही सेकंड में बदल गए हालात, मची चीखों-पुकार...जान बचाने को भागते दिखे लोग

Recommended News

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 पर पहुंची

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 160 अंक चढ़ा, निफ्टी में 45 अंकों की तेजी

जालंधर के मशहूर पंसारी के परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बेटा गंभीर घायल

अमेरिका में भारतीय सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित