1500 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेनवॉश – छांगुर बाबा निकला धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड; ATS ने किया बड़ी साजिश का खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:29 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा की असली तस्वीर अब सामने आ रही है। जो बाबा खुद को चमत्कारी बताता था, वह अब धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का मास्टरमाइंड निकला है। एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
महिलाओं को बनाता था निशाना
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा ने करीब 1,500 महिलाओं और लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया है। ये महिलाएं आमतौर पर निसंतान, विधवा, परित्यक्ता या मानसिक रूप से कमजोर थीं। बाबा उन्हें पहले आश्रय और इलाज का झांसा देता था, फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश करता था। आखिरकार, उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर करता था।
संगठित गिरोह और विदेशी फंडिंग
छांगुर बाबा सिर्फ अकेला नहीं था, उसके साथ नीतू रोहरा उर्फ नसरीन भी शामिल थी, जिसे एटीएस ने बाबा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को 7 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंपा गया है। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की परतें खोलने में लगी हैं। बताया जा रहा है कि छांगुर भारत-नेपाल सीमा पर "दावा केंद्र" (धर्म परिवर्तन केंद्र) खोलने की तैयारी में था। दुबई से विदेशी फंडिंग भी आनी शुरू हो गई थी। दो साल पहले उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भी धर्मांतरण के केस दर्ज किए जा चुके हैं।
बाबा की कोठी से मिले विदेशी सामान
बलरामपुर की कोठी में एटीएस ने जब छापेमारी की तो वहां से दुबई से मंगाए गए सामान मिले। इनमें विदेशी इत्र, डिटर्जेंट, स्पेनिश तेल, खाने-पीने की चीजें और दवाइयां शामिल थीं। ये सभी चीजें उर्दू भाषा में पैक की गई थीं, जिससे साफ है कि विदेशी नेटवर्क से उसका गहरा नाता था।
कोठी में बना था गुप्त कंट्रोल रूम
बाबा की कोठी में सीसीटीवी से निगरानी के लिए एक गुप्त कंट्रोल रूम भी बना हुआ था। उसका बेडरूम एक ऑपरेशन रूम की तरह था, जहां आने वाले हर व्यक्ति की रिकॉर्डिंग होती थी। यहां से कुछ बेहद संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
मुंबई और दुबई तक फैला नेटवर्क
छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि मुंबई और दुबई तक फैला हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नवीन वोहरा और नीतू रोहरा उसके पहले शिकार थे। इनकी मदद से उसने धर्मांतरण का नेटवर्क फैलाना शुरू किया। मोहम्मद अहमद खान नाम का शख्स उसके पैसों की देखरेख करता था।
गिरफ्तारी और पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड
बाबा और नसरीन को एटीएस ने शनिवार को बलरामपुर के मधपुर गांव से गिरफ्तार किया था। छांगुर पर पहले से गैर-जमानती वारंट जारी था और उस पर ₹50,000 का इनाम भी था। इससे पहले 8 अप्रैल को 2 अन्य आरोपी जमालुद्दीन और जलालुद्दीन के बेटे महबूब को भी गिरफ्तार किया गया था।
CM योगी का बयान
आजमगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा को "जल्लाद" कहा। उन्होंने कहा कि “ऐसे समाजविरोधी और राष्ट्रविरोधी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"