बेटे के हत्यारों को जान से मार दें…तभी शांति मिलेगी, दीपक की मौत के बाद मां का छलका दर्द

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:14 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में ग्रामीणों और संदिग्ध पशु तस्करों के बीच विवाद में NEET छात्र की हत्या की खबर ने इलाके को झकझोर दिया है। घटना से नाराज लोग ग्रीमण आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक दीपक की मां का रो -रोकर बुरा हाल है। इसी बीच मां ने रो- रोकर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई। मां ने कहा जैसे मेरे बेटी की हत्या आरोपियों ने की है उसी प्रकार से उन्हे भी जान से मार दे ...  तभी मन को शांति मिलेगी। छात्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

हालांकि इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। दरअसल, गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में सोमवार आधी रात बड़ा हादसा हो गया। पशु चोरी करने आए तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुए टकराव में 19 वर्षीय नीट (NEET) अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की मौत हो गई। छात्र की लाश सरैया गांव के पास मिली। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तीन गाड़ियों में सवार होकर पशु तस्कर गांव पहुंचे। वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे तभी ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। इसी बीच छात्र दीपक गुप्ता भी घर से बाहर निकला और तस्करों का पीछा करने लगा। आरोप है कि तस्करों ने उसे पकड़कर जबरन डीसीएम गाड़ी में बैठा लिया। करीब एक घंटे बाद उसका शव सरैया गांव के पास मिला।

SSP का बयान
एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया कि आधी रात को तस्कर दो गाड़ियों से गांव पहुंचे थे। एक गाड़ी फंस गई, जिससे आरोपी भाग निकले। दूसरी गाड़ी का पीछा गांव के युवक ने किया। इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।

गांव में तनाव, तस्कर पकड़ा गया
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों की डीसीएम गाड़ी में आग लगा दी। दूसरी गाड़ी के सवार भाग निकले, जबकि एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर अधमरा कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static