सिपाहियों की हत्या कर फरार कैदी के भाई का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 01:40 PM (IST)

संभल: यहां 2 सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए 3 बंदियों में से बहजोई थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी धर्मपाल के भाई का शव पेड़ पर लटका मिला है। बताया जाता है कि चन्दौसी कोर्ट में पेशी के बाद मुरादाबाद जिला कारागार से लौटते समय 3 बंदियों ने 2 सिपाहियों की आंख में मिर्च का पाऊर झोंकने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिपाहियों की हत्या के बाद तीनों बंदी कैदी वैन का चैनल तोड़कर फरार हो गए थे। फरार बंदियों पर शासन ने ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। फरार बंदियों की तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है।

बताया जाता है कि गांव के जंगल में धर्मपाल के भाई उदयवीर का शव लोगों ने भरतपुर गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से झूलता देखा। सूचना मिलने पर गांव भर के लोग वहां इकट्ठे हो गए। उदयवीर की पत्नी का आरोप है कि पुलिस उसके पति को लगातार परेशान कर रही थी। इसी वजह से घटना के दिन से ही वह घर से फरार थे। एक दिन पहले भी पुलिस गांव में कह कर गई थी कि उदयवीर मिला तो उसका भी एनकाऊंटर कर दिया जाएगा। इसी तनाव में उसके पति जान देने को मजबूर हो गए। पुलिस ने धर्मपाल को टॉर्चर कर मार डालने के बाद उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static