Hardoi News: खेत जोत रहे किसान के सामने आ बैठा किंग कोबरा, पसीने से तर हुआ किसान

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 01:53 PM (IST)

(मनोज तिवारी) Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक किसान ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था कि अचानक खेत जोतते समय उसके पसीना छूट गए, क्योंकि ड्राइवर सीट के ठीक सामने फन फैलाए किंग कोबरा बैठा था ।ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही सांप को देखा तो किसी तरह ट्रैक्टर रोक दिया और कूद कर भागने लगा। करीब डेढ़ घंटे तक सांप फन फैलाये ट्रैक्टर पर ही बैठा रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ट्रैक्टर से नीचे उतरकर सांप खेत में चला गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव इंदलापुर की है। जहां खेत की जोताई कर रहे ट्रैक्टर के ऊपर काला नाग चढ़ आया। फन ऊपर किए खड़े जहरीले सांप को देखकर चालक रामरहीस के हांथ-पांव फूल गए। किसानों की मानें तो लगभग डेढ़ घंटे तक नाग ट्रैक्टर के इंजन पर बैठकर खूब फुसकार लगाता रहा। देखते ही देखते वह स्टेयरिंग पर चढ़कर बैठ गया। सांप की हरकत देखकर किसान घरों की ओर भाग खड़े हुए। इसके बाद दूर खड़े होकर लाठी-डंडा व लम्बे बांस से उसे नीचे उतारा। लोग उसी स्थान पर दूध रखकर मौके से हट गए। कुछ देर बाद नाग कहीं चला गया। तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का वाकिया देखा कि जब ट्रैक्टर पर चढ़कर काले नाग ने खूब छकाया।

ये भी पढ़ें:-

Meerut News: कपड़े की दुकान में मिला 14 फीट लंबा विशालकाय अजगर, लोगों में मच गई भगदड़
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लालकुर्ती पीठ इलाके में एक कपड़े की दुकान के अंदर लगभग 14 फीट लंबा एक विशाल अजगर लिपटा हुआ पाया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। दुकान मालिक रवि कुमार ने तुरंत अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ दुकान खाली कर दी और मेरठ वन विभाग को सूचित किया। रवि कुमार के मुताबिक, उनके एक ग्राहक ने उनकी दुकान के एक रैक पर सांप देखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static