Ghazipur में रैली को संबोधित करते हुए जानिए क्या बोले भाजपा अध्यक्ष JP Nadda, पढ़ें 10 बड़ी बातें

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 03:32 PM (IST)

गाजीपुर: भाजपा अध्यक्ष (Bharatiya Janata Party) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज गाजीपुर (Ghazipur) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की फौज (Army of India) दुनिया की ताकतवर फौजों में मानी जाती है। ये सिर्फ व्यवस्थाओं में ही नहीं बल्कि ताकत में भी है। हर प्रकार के संकट के समय आपने अपने जीवन को तत्परता से उसमें लगाया है। इस कारण आज हम सुरक्षित हैं।

 

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने बजाया चुनावी बिगुल, कहा- सपा सरकार में CM को कुछ पता नहीं होता था

गलत जगह अगर बटन दब जाए तो आ जाता है माफिया राज: जेपी नड्डा
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आज 4 लेन की वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और उसी तरह विकास के नए आयाम इसलिए संभव हुए हैं क्योंकि आपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में खड़ी कर दी। आज मैं कह सकता हूं कि गाजीपुर का विकास कभी भी पीछे नहीं हुआ। नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है।

ये भी पढ़ें:  शिवपाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- भगवान राम के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रही भाजपा
 

जानिए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की 10 बड़ी बातें:-

1. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

2. जल्द ही भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

3. सही बटन दबाने से विकास कार्य

4. गलत बटन दबाने से माफिया राज

5. यूपी की सरकार हीरा है

6. H का मतलब है हाइवे

7. I का मतलब है इन्फॉर्मेशन वे

8. R  का मतलब है रेलवे

9. A  का मतलब है एयरवे

10. आपने पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए सही बटन दबाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static